Wife Birthday Wishes In Hindi:- नमस्कार मित्रों फिर से आपका एक बार स्वागत है| हमारे नए आर्टिकल पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं | Wishes for Wife in Hindi अगर आप अपनी पत्नी के जन्मदिन पर कुछ विशेष करना चाहते हैं| तो गिफ्ट के वजह message भेज कर उसका दिल जीत सकते हैं।
पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस– जन्मदिन हर किसी के जीवन का खास दिन होता है। क्या आपकी वाइफ का बर्थडे आ रहा है। यदि आ रहा है।तो आप कुछ विशेष करने की सोच रहे होंगे, यदि सोच रहे हैं। तो हमारे इस आर्टिकल पर बेस्ट शायरी है। कहां जाता है। कि आपके द्वारा कही गई बातें हमेशा याद रखती है| Birthday Quotes For Wife इसीलिए इन दिन आपको अपनी वाइफ को खूबसूरत और प्यार भरे मैसेज भेजना चाहिए |


तुम्हें चांद को कह दूं या चांद का दीदार..
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन का त्योहार..
मेरे दिल में हुकूमत करने वाली रानी साहिबा को..
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ…


प्यासे को पानी तो नदी को किनारा चाहिए..
फरमाइश है जन्मदिन आपका साल में बार-बार आना चाहिए..
कमबख्त है इश्क इसके चर्चे बहुत हैं..
जान तेरे जन्मदिन पर खर्चे बहुत हैं..


मैं इत्र तू सुगंध है उसकी..
यह दोनों भी कभी जुदा रहते हैं..
आंखें खुली तो तेरा ही दीदार हुआ..
सपनों में भी सिर्फ प्यार का ही इजहार हुआ..


Happy Birthday Wife Quotes
आप पर हैं मेरी जिंदगी की..
सारी खुशियां कुर्बान..
हैप्पी बर्थडे मेरी जान…
तुम मेरे लिए सबसे अच्छा उपहार हो..
मेरी धर्मपत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं…


चेहरा हमेशा तुम्हारा खिला रहे गुलाब की तरह.
नाम तुम्हारा रोशन रहे आफ़ताब की तरह.
दुःख में भी तुम हंसती रहो फूलों की तरह..
और रात में चमकती रहो मेहताब की तरह..
आंखें खुली तो तेरा ही दीदार हुआ..
सपनों में भी सिर्फ प्यार का ही इजहार हुआ…


उनकी खुशी के खातिर गम में भी मुस्कुराना पड़ता है..
जन्मदिन पर उनके हमें उन्ही की पसंद का खाना पड़ता है..
ये दिन भी खास.
हो तुम भी खास.
ये दुआ बस रब से है.
तुम रहो कभी न उदास..


आप वो फूल हो जो बागों में नहीं खिलते..
आप वो फरिश्ते हो जो आसानी से नहीं मिलते..
इस जन्मदिन तेरे लिए खास उपहार लाया हूं..
साड़ी, कंगन क्या चीज है मैं तो एक किलो अनार लाया हूं..


इस बर्थडे भगवान से मिले तुम्हें यही उपहार..
सदैव राजी खुशी रहे तुम्हारा घर संसार…
संसार को सुख चाहिए और मुझे..
मेरी हर खुशी में केवल आप चाहिए..
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई..


मैं बहुत खुशनसीब हूं कि तुम मेरी पत्नी हो..
आपने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत त्याग किया है…
मैं आपके जीवन को खुशियों से भरना चाहता हूँ…
तुम्हारा हंसना भी जन्नत..
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत..
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां..
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत..


जबसे तुम आई जिंदगी में.
मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं.
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा..
हर हसरत मंजूर हो गई..
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा…
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा…
पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस
चांद तारों की बारात हो..
खुशियों की सौगात हो..
आपके इस जन्मदिन पर..
जहां की खुशियां आपके साथ हो..
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं.
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं.
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन.
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..
तेरे लिए क्या मांगू दुआ.
हर चीज मुझे दिल खोल मिली.
बस दूर न होना तू मुझसे..
तू चीज मुझे अनमोल मिली..
हैप्पी बर्थडे जान…
आज उसका बर्थडे है आएगा..
यह पल खुशियों को लेकर..
मैं भी खड़ा रहूंगा उसके दीदार में..
कोहिनूर का हार लेकर…
हंसते रहो आप लाखों के बीच..
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच..
रोशन रहे आप अरबों के बीच..
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच…
मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई..
मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन..
आपके लिए बहुत सारे खुशी के पल लेकर आएगा…
मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है..
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं..
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में..
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं..
ना जाने किस कदर तू मेरे दिल पर छाई है..
मैंने हर तारीफ में सिर्फ तेरे ही बातें सुनाई है…
मेरी जिंदगी में आने और,
उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !
Happy Birthday My Love
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह..
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह..
दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह..
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह..
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम,
खुशकिस्मत हूँ मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली,
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो।
Happy Birthday My Dear Wife
मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से..
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल बहारों से..
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं..
के सारी महफिल सज जाए आपकी हसीं से..
दुआ है इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो..
खुशियों की बरसात यू ही बनी रहे कभी कम न हो..
जन्मदिन पर मिले इतनी दुआएं तुझे मांगता हूं रब से..
भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हों..
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं..
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ..
जो उसने तुम्हें मेरे पत्नी के रूप में चुना..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी पत्नी..
तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी..
तकलीफों से न कोई वास्ता हो.
तुम चलो जिस भी रास्ते से..
वो कामयाबी का ही रास्ता हो..
हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर…
सारे जहां की खुशियां आपके कदमों में लाएंगे..
सारी दुनिया को रंग-बिरंगे फूलों से सजाएंगे..
यह जन्म तो क्या सातों जन्म तुम्हें चाहेंगे…
तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो..
और हम उन सभी को..
मनाने के लिए हमेशा साथ रहें..
Happy Birthday Wife Status In Hindi
आज हम खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे..
तुम्हारे लिए आज एक गाना भी गायेंगे..
जो माँगना है हंस कर मांगो..
आज हम तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे जायेंगे..
माना कि हम बहुत दूर है आपसे..
लेकिन दिल से तो आपके पास ही हैं..
ना सोचो की तनहा हो आप अपने जन्मदिन पर..
आँखें बंद कर के देखो हम आपके पास ही हैं..
दूर है तो क्या हुआ आज के दिन तो हमे याद है..
आप ना सही पर आपका साया तो मेंरे साथ है..
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है..
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..
चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को.
कुछ इस तरह मनाएं की..
हमारी मोहब्बतें और खुशियां..
जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं..
नोक-झोंक में गुजरता हर इतवार है..
सिर चढ़ा न जाने कैसा ये खुमार है..
इश्क है तेरा या फिर वायरल बुखार है..
भूलना चाहूं फिर भी याद रहे जन्म दिन तेरा.
यही तो असल पति-पत्नी का प्यार है..
तुमसे मुझे कोई शिकायत नहीं..
ना ही तुमसे कोई गिला करूंगा..
मुस्कुराती रहो तुम हमेशा…
तुम्हारे जन्मदिन पर बस इतना कहूंगा..
न हम अलग होंगे..
न अलग होगा प्यार हमारा..
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं..
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा..
मेरा प्यार तुम्ही संसार तुम्ही..
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम्ही..
यह डोर सदा मजबूत रहे..
हो जीवन का आधार तुम्ही…
खुले आकाश में टूटता तारा सौ बार देखा..
मेरी इन आंखों ने यह नजारा बार-बार देखा..
कितने आए-चले गए लेकिन याद रहे जन्मदिन जिसका..
ऐसी महबूबा को मैंने पहली बार देखा..
वक्त ठहर सा जाता है यहां..
हवाएं रुक सी जाती हैं..
जब भी आते हैं आपके करीब..
मेरी सांसे थम सी जाती हैं..
हैप्पी बर्थडे डियर..
हमारा रिश्ता सात जन्मों का बंधन है..
और मैं चाहता हूँ ये रिश्ता हमेशा बना रहे..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…
लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं..
पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि..
तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं…
मेरी महकती सांसो का करार हो सनम..
मेरी हस्ती मुस्कुराती जिंदगी का राज हो सनम..
मेरे चेहरे पर वही मुस्कान है..
जो तुम ने मुझे दी है..
इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया..
मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है..
क्योंकि मुझे खूबसूरत हमसफर मिला है..
जब तक तुम साथ हो मेरे..
तब तक सब कुछ खिला खिला है…
चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है.
जब भी सामने आता है..
दिल बाउंड्री पार चला जाता है..
Happy Birthday Wife Wishes
दुआ करते है हम सर झुका के..
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें..
अगर आपकी राह में कभी अंधेरा आए..
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये..
हर लम्हा लबों पर तेरे मुस्कान रहे..
सदा हर गम से आप अनजान रहें..
खुशियों से भरे खुदा झोली आपकी..
ताउम्र यूं ही तेरा मेरा साथ रहे..
हैप्पी बर्थडे प्रिय..
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा..
दमकता रहे यूं ही घर आँगन हमारा..
रहें तब तक एक दूजे का साथ हमारा..
जब तक आए न जिंदगी का आखरी किनारा…
तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है..
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है..
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना..
तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है..
मेरी प्यारी जीवनसंगिनी बर्थडे केक की तरह..
तुम्हारे जीवन का हर एक पल मीठा हो..
इसी कामना के साथ हैप्पी बर्थडे…
हर रोज तूने मेरे पर्स से इतना रुपया निकाला..
कि बर्थडे तेरा आते-आते निकल गया मेरा दिवाला…
मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारे जीवन का..
यह नया साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आएगा…
मेरी प्यारी बीबी को जन्मदिन की बधाई हो…
इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं..
तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं..
रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा..
तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं…
तुम हो किरण खुशी की कहाँ दूर तक जाओगे..
जन्मदिन है तुम्हारा आज ऐसे ही तुम मुस्काओगे…
तुमने मेरी जिन्दगी को खूबसूरत रंगों से रंगा है…
और मेरे जीवन को एक मायने दिया है…
हर लम्हा लबों पर तेरे मुस्कान रहे..
सदा हर गम से आप अनजान रहें..
खुशियों से भरे खुदा झोली आपकी..
ताउम्र यूं ही तेरा मेरा साथ रहे..
हर सुबह देख कर तुझे मेरी सांसे थम सी जाती हैं..
जब भी नाम लेती है तू बर्थडे गिफ्ट का मेरी धड़कने रुक सी जाती हैं…
पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
मैं भगवान से दुआ करता हूँ कि..
तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो…
जन्मदिन मुबारक हो..
मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की..
अगर तुम मेरे साथ रहोगी..
हर गम भूल जाऊंगा मैं..
जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी…
झूला हो खुशियों का..
सदा आपके मनमीत हो..
सदा दूर रहे गम दामन से आपके..
कदमों में खुशियों की सौगात हो..
चांद तारों की बारात हो खुशियों की सौगात हो..
आपके इस जन्मदिन पर..
जहां की खुशियां आपके साथ हो..
तेरा दिल ही लाइफ का किस्सा है मेरा..
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..
मेरा प्यार सिर्फ मुँह के बोल नहीं..
तेरे साथ सातों जन्म का रिश्ता है मेरा…
तुम्हारा हंसना भी जन्नत..
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत..
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां..
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत…
यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी..
चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं..
तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से..
आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं..
मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे पास हो..
तुमने भर दी है मेरी झोली खुशियों से..
मैं नहीं चाहूंगा कि तुम कभी उदास हो..
मैं पूरी करूंगा हर हसरत तुम्हारी..
ताकि ये जन्मदिन तुम्हारा खास हो..
तुमसे मिलने से पहले मेरी जिंदगी काली और सफेद थी..
लेकिन तुमने उसमें रंग और खूबसूरती भर दी है…
फूलो ने बोला खुसबू से…
खुसबू ने बोला बादल से..
बादल ने बोला तारों से..
तारों बोला चांद से..
हम कहते है अपनी जान से…
फूल खिलते रहें..
और आप मुस्कुराते रहें..
खूबसूरत हो हर दिन जिंदगी का इतना..
हर रोज आप झूमते गाते रहें..
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय…
चांद से सिफारिश..
सूरज से गुजारिश..
लंबी हो उम्र आपकी..
बस इतनी सी है ख्वाहिश..
Happy Birthday Wife Images In Hindi
बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपको..
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां..
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिये ये सन्देश..
आप के जन्म दिन पे सजा है यह सारा जहां..
वो पल जब मैं मिला तुमसे..
वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं..
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान..
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है..
Also Read–
Birthday wishes for younger sister in hindi
Birthday Wishes in Hindi for Son
Wishing happy birthday in hindi
सारांश
तो साथियों हम सभी अभी तक जाना पत्नी बर्थडे विशेष शायरी इन हिंदी के बारे में यदि आप भी अपनी पत्नी से प्रेम करते हैं तो आप इस शायरी को शेयर करना बिल्कुल भी ना बोलना और आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी आप कमेंट में जरूर बताना धन्यवाद
Leave a Comment
Instagram