Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Birthday wishes for younger sister in hindi

By admin • Last Updated
Birthday wishes for younger sister in hindi

Birthday wishes: दोस्तों आपको फिर से हम आपका स्वागत करते हैं और एक नई पोस्ट से आपको अवगत कराते हैं। हम आपको Happy Birthday Wishes In Hindi For Sister अगर आपको भी बहन के लिए Birthday Wishes चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़िए और अपने बहन को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई  दीजिये। Birthday Wishes यदि आपको पसंद आती है तो आप दूसरों तक जरूर पहुंचाएं और birthday wishes for younger sister in Hindi मैं ढेर सारी बधाइयां ने। 

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,

जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।

बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं।

अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।

Happy Birthday Poem for Sister

birthday wishes for brother in hindi english

तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तूझको बचाऊँगा मैं,
कांटे क्यों ना हो मेरी राम मैं,
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं
बहन मेरी।

birthday wishes for brother in hindi
birthday wishes for brother in hindi

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,हर गम से बहना आप अंजान रहें,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।

birthday wishes for sister

सारे जहान से अलग है मेरी बहन,
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन,
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती,
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
हैप्पी बर्थडे बहन

घर भी महक उठता है, जब मुस्कुराती है बहन,
होती है अजीब सी केफियत, जब छोड़ के चली जाती है बहन,
घर लगता है सुना सुना, कितना रुला जाती है बहन…
बहोत चंचल बहोत खुशनूमा-सी होती बहन,
नाजूक सा दिल रखती है, मौसम सी होती है बहन,
बात बात पे रोती है, लड़ती है, नादान-सी होती है बहन,
है रहेमत से भरपूर, भगवान की रहेमत होती है बहन

Sister Birthday Wishes in Hindi

Life has its Golden moments
& a lovely sister like you
Makes them unforgettable
Happy birthday Di

Birthday wishes for sister

Birthday wishes for image

Little Sister Birthday Wishes

जन्मदिन की बहार आई है ,
आप के लिए खुशियों की शुभकामनाएं लाई है ,
आप मुस्कुराती रहो हर दिन ,
इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी है

जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

happy birthday wishes to my lovely sister

ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,

रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,

जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,

उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।

जन्मदिन की मुबारका प्यारी बहनाRead

“ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे Birthday हे आज बड़ा सा Gift लाया हूँ, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ

“ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.”
Happy Birthday To Y

happy birthday wishes to my lovely sister friend

“हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे  सूरज है इतने सितारों के बीच,
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

“ख़ूबसूरती हमेशा आपके चेहरे पर सजती रहे
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे।
हैप्पी बर्थडे टू य

“आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,, तेरे सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.।। हैप्पी बर्थडे

happy birthday wishes to my lovely  friend

“मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जों में बतलाऊं,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगा बड़ा सा

“बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

Birthday Wishes Shayari For Sister

birthday wishes for best friend girl

“हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबार

“सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी

birthday wishes for best friend girl heart touching

“मेरी हर गलती को छुपाती है,
कभी-कभी अपने हाथों से खाना खिलाती है,
बड़ी प्यारी है बहन मेरी जो मेरे लिए
हर दिन खुशियों के नए सपने सजाती है।
जन्मदिन की बहुत बधाई हो बहन को!!!”

“सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।”
Happy Birthday To Y

“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे

“तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो।
मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी तुम हकदार हो

“कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

“कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

Birthday Wishes In Hindi For Sister

“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान र

“कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,देता है दिल यह दुआ आपको,ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।”Happy birthday dear sis

“सब से अलग बहन है मेरी,सब से प्यारी बहन है मेरी,कौन कहता हैं खुशियां होती हैं सब कुछ इस जहाँ में,मेरे लिए तो खुशियों से भी बढ़ कर बहन है मेरी।”Happy Birthday D

“तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।,
जन्मदिन मुबारक हो बहन

“ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे Birthday हे आज बड़ा सा Gift लाया हूँ, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ

“जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
क्या तोहफा दूँ  तुम्हे बहन,
बस इसको स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों  प्यार तुम्हे मेरी तरफ से।
जन्मदिन की शुभकामनाए

“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे

सारांश

दोस्तों हमने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हैप्पी बर्थडे सिस्टर इन हिंदी इसके बारे में पूरा आर्टिकल लिखा और उसमें बहुत ही अच्छे कांटेक्ट नंबर सायरी डालने मैं आशा करता हूं आप को बहुत ही पसंद आए होंगें आप हमें कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव एवं बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर के बारे में बता सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • 2 Line Love Shayari in Hindi – दो लाइन शायरी - Sab Wishes

    […] birthday wishes for younger sister […]

    Reply
  • 200+ Sister Birthday Wishes in Hindi | बहन के जन्मदिन की बधाई - Sab Wishes

    […] Birthday wishes for younger sister […]

    Reply
  • 500+ BEST Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स 2023 - Sab Wishes

    […] best birthday wishes younger sister […]

    Reply
  • Royal attitude Status in English - Sab Wishes

    […] birthday wishes for younger in hindi […]

    Reply
  • One line shayari in hindi – एक लाइन लव शायरी - Sab Wishes

    […] birthday wishes for younger in hindi […]

    Reply
  • खूबसूरत दो लाइन शायरी: Instagram 2 Line Shayari – हिंदी शायरी - Sab Wishes

    […] birthday wishes for younger in hindi […]

    Reply