Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

लव शायरी नई – Love shayari in Hindi

By admin • Last Updated
लव शायरी नई – Love shayari in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में लव शायरी नई लाये है आज का यह आजकल बहुत ही खास होने वाला है नए शायरियों के साथ बेस्ट लव शायरी इन हिंदी love shayari in Hindi लव शायरी नई बहुत ही बेहतरीन दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और आप अपने प्यार को महसूस कीजिए इन शायरियों के माध्यम से और अपने दोस्तों एवं व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से और भी दोस्तों को शेयर कर सकते हैं

लव शायरी नई:

जिंदगी में प्यार होना बहुत जरुरी होता है लव शायरी नई हो या पुरानी बस एक ख़ुशी की जरुरत होती है उन्ही में से कुछ लव शायरी हिंदी में

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!

🥰️️🥰️️

new love shayari

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

🥰️️🥰️️

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

Latest Love Shayari 2023

लेटेस्ट लव शायरी 2023 की बहुत ही बढ़िया और अच्छी शायरियों के साथ आप खुशः हो जायेंगे और अपने साथी को भी खुश कर सकेंगे –

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

Latest Love Shayari 2023

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…

🥰️️🥰️️

लव शायरी हिंदी में

बहुत लोगों को हिंदी में लव शायरी बहुत पसंद आती है उन्ही दोस्तों के लिए लाया हु लव शायरी हिंदी में आप किसी को भी इन शायरिओं के माध्यम से खुश कर सकेंगे –

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

लव शायरी हिंदी में

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…

मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं️

True Love Shayari Status

जिन लोगो को सच्चा प्यार होता है वह अपने साथी को हमेशा सच्ची बातें और सच्चा प्यार ही दर्शाता है ना कि झूठ बोलता हम उनके लिए कुछ सच्ची बातें को लेकर एवं true love story status लाए हैं जिससे अपने साथी को इन शायरियों के माध्यम से सच्चा प्यार के बारे में बता सकते हैं और स्टेटस के माध्यम से बीएम शायरियों को लगा सकते हैं

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।

True Love Shayari Status

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

🥰️️🥰️️

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…

🥰️️🥰️️

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

Love Shayari 2023 New

लव शायरी 2023 की लेटेस्ट लाई गई है आप इन स्टेटस के माध्यम से आप अपने प्रेमी को खुश कर सकते हैं और स्टेटस लगा सकते हैं अपने व्हाट्सएप फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

🥰️️🥰️️

Love Shayari 2023 New

थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और ना हो।

मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा

New Love Shayari

अपने प्यार के लिए कभी वक्त के हिसाब से मत बदलना क्योंकि वक्त तो बदलता रहता है लेकिन प्यार नहीं बदलना चाहिए हम न्यू लव शायरी 2023 की लेटेस्ट मेल आए हैं।

वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!️

🥰️️🥰️️

नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं

Beautiful Love Shayari

अपने प्रेमी को ब्यूटीफुल लव स्टोरी शायरी के माध्यम से अपने जिंदगी के हर लम्हों को इन शायरियों के माध्यम से बात को जया करें

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।।

ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

Love Shayari in Hindi

हिंदी में लव शायरी आपके लिए लाए हो लव शायरी के माध्यम से अपने दोस्तों को या प्रेमी को इंप्रेस करें।

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए️

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते

🥰️️🥰️️

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

Lovely Shayari in Hindi

बहुत ही प्यारी शायरी है जिन्हें हम lovely shayari in Hindi के माध्यम से जानते हैं और इन शायरियों के माध्यम से अपने प्रेमी को खुश करे।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।🥰️️🥰️️

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।

शायरी लव रोमांटिक

जब भी अपने प्रेमी को लव शायरी एवं शायरी लव रोमांटिक भेजना हो या रोमांटिक करना हो तो इन शायरियों के माध्यम से खुश कर सकते हैं

एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.। 🥰️️🥰️️

तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

love shayari hindi

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
🥰️️🥰️️

इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

गजब लव शायरी 2 Line

आदत जो तुम्हारी लगी, प्यार सरेआम होगा हर

पल मेरी मोहब्बत का अब तेरे नाम होगा

जान हो तो तुम मेरी इसमें कोई शक नही है

मुझ पर तेरे अलावे किसी और का हक़ नही है

शिकायते तो बहुत है आपसे मग़र एक मुस्कान

 ही काफी है आपको मुझे मनाने के लिए

घाटे और मुनाफे का, बाजार नही है,
इश्क़ इबादत है, कारोबार नही है!

सारांश

दोस्तों हमें इस आर्टिकल पर जाना लव शायरी हिंदी में बेस्ट लव शायरी इन हिंदी एवं न्यू लव shayari 2023 love shayari new बहुत ही अच्छी हमने इस आर्टिकल पर दिया है और आपको बहुत ही अच्छे लगे होंगे यह हम आशा करते हैं कि आपको अच्छा लगा है और नहीं लगा है और आपके मन में कुछ सुझाव है या सवाल है आप हमें कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और नई शायरी किस विषय में चाहिए इसके बारे में भी बता सकते हैं धन्यवाद!

लव शायरी इन हिंदी

फेसबुक स्टेटस इन हिंदी में शायरी

लड़की पटाने की शायरी

लड़की इम्प्रेस करने की शायरी

FAQs: लव शायरी

लव शायरी नई कैसे पढ़े?

शायरी लव नई या रोमांटिक, बेस्ट लव शायरी इन हिंदी सभी इस आर्टिकल में

क्या आपको लव शायरी 2023 पसंद है?

जी हा हमें बहुत पसंद है लव शायरी नई या new love shayari इन शायरिओं से अपने प्रेमी/दोस्त/पत्नी/पति को खुश कर सकते है |

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.