एक लाइन शायरी | 600+ One Line shayari in Hindi 2023

Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

1 line shayari in hindi attitude

By admin • Last Updated
1 line shayari in hindi attitude

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर मैं आपके लिए बहुत ही अच्छी 1 लाइन शायरी हिंदी में लाया हूं मैं आशा करता हूं आप को बहुत ही पसंद आएंगे क्योंकि हमने बहुत ही चुने हुए one line status in Hindi आप नीचे कपड़े और कमेंट करके जरूर बताएं आपको 1 लाइन एटीट्यूड शायरी कैसी लगी एवं वन लाइन स्टेटस को आपने अपने दोस्तों तक शेयर किया या नहीं जरूर बताएं आइए 1 लाइन शायरी स्टेटस को पढ़ते हैं एवं अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों तक जरूर पहुंचाएं।

One Line Status in Hindi

1 line shayari in hindi attitude

कमियाँ तो बहुत है मुझ मे… पर कोई निकाल कर तो देखे

दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।

Need New Life, पुरानी की तो मैंने ऐसी तैसी कर दी।

बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर।

1 line shayari in hindi attitude

किडनी दे दूंगा पर दिल कभी नहीं।

ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।

संघर्ष है तो ज़िन्दगी है।

तू बदला नहीं, बेनकाब हुआ है।

1 line shayari in hindi attitude

चमचों से उस्ताद और चिड़िया से बाज़ कभी नहीं डरते।

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..

बन तो सही तू खुदा मेरा, तेरी इबादत न करूं तो काफिर कहना

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर …!! जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर

1 line shayari in hindi attitude

शिकार करना छोड़ा है, भूला नहीं

ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी, भगवान ने सारे गिरगिट ही भेज दिए

Attitude नहीं है बस जहाँ मन ना लगे वहां बात करने की आदत नहीं।

हम तुम्हारी चालाकी भी जानते है और औकात भी..

1 line shayari in hindi attitude

मेरे पास जुनून है …. तभी तो तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

मंज़िल बड़ी है तो दिल भी बड़ा रखो।

मेरी चुप्पी को बेबसी न समझना, मुझे बोलना भी आता है और चुप कराना भी आता है।

समंदर जैसा रुतबा है हमारा, नदियाँ खुद मिलने आती हैं।

1 लाइन स्टेटस जिंदगी

1 line shayari in hindi attitude

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,वो अपनी आँखो का इलाज करवाये..!

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना … कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो

अलग जरूर हूँ पर गलत बिलकुल नहीं।

1 line shayari in hindi attitude

सच लिखने की बीमारी है, इसलिए कड़वा लगता है

भेजा गरम है, कृपया दूर रहें।

मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD

इमानदारी कि चादर ओढ़े है पर जिस दिन दिमाग सटका ना , इतिहास तो इतिहास , भूगोल भी बदल दें !!!

ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो

Need New Life, पुरानी की तो मैंने ऐसी तैसी कर दी

जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे!!

कुंडली में “Shani”, मन में “Money” और हम से “Dushmani” तीनों हानीकारक है…

लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं।

बात पैसे की नहीं होती है बात टाइम की होती है, टाइम खराब हो तो पैसा भी साथ छोड़ देता है

ये ऐटिटूड है कोई सब्जी नहीं जो बाजार से खरीद लोगे

हम तुम्हारी चालाकी भी जानते है और औकात भी

जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ।

One line status in hindi Attitute

ek line status in hindi for motivational ye shayariya aapko andar se motivational kar dengi.

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं… हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं

तू बदला नहीं, बेनकाब हुआ है

तू अपनी गली का कुत्ता और मैं शेर हूँ।

कमियाँ तो बहुत है मुझ मे… पर कोई निकाल कर तो देखे

 ना यारों की कमी है न प्यार करने वालों की

हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है

जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे

one line attitude status in hindi

Attitute shayari status hindi me paye aur apne dosto ko status ke madhyam se chidhayen.

Attitude नहीं है बस जहाँ मन ना लगे वहां बात करने की आदत नहीं।

पैसा आने के बाद जो glow आता हैं न.. वो मुझे चाहिए।

2-3 करोड़ की कमी हर रोज़ महसूस होती है।

 हम सादगी में झुक क्या गए तुमने तो हमे गिरा हुआ समझ लिया

सब की असलियत से वाकिफ़ हु में, ख़ामोश जरूर हूँ लेकिन अंधा नहीं हूँ में।

प्यार करो या नफरत, हम नहीं बदलने वाले

वो आईना देख मुस्कुरा के बोली… बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला.

हम बात नहीं, कहानी ख़त्म करते हैं।

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन , कब , कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…

लोग डरते हैं मुझ से, सच जो कहता हूँ।

एक दिन दिमाग चलाया और फिर चलते चलते इतनी दूर चला गया कि वापिस ही नहीं आया। 

चाहे ख़ास चाहे साधारण हो जाऊँ, बस तेरी ख़ुशी का कारण हो जाऊं । 

On line Status for Whatsapp in Hindi

वो समझे थे तमाशा होगा मैंने चुप रह के बाजी पलट दी!

हम सादगी में झुक क्या गए तुमने तो हमे गिरा हुआ समझ लिया

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर …!! जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर

कितनी छोटी रात हुआ करती थी, जब बातें हमारी रोज हुआ करती थी

तुम जलने और हम लड़ने के लिए पैदा हुए हैं

One line status on life in hindi

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….. साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…

 मुझसे बात भी अपनी #औकात देखकर किया करो

हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं

प्यार भी कोई करने की चीज है? करना है तो मेरी तारीफ करो

तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन,निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन!

लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं।

One line status in hindi

1 line shayari status in hindi me bahut hi logo ko pasand aata hai jo ki apne mobile par One line status in hindi me payen.

style में DASHING , जिगर में DARING , दिल में CARING , बस अब लड़की चाहिए जो कर सके हम से MATCHING

ये तमीज कौन है? सब मुझे उससे बात करने को कह रहे हैं!

तेरा टाइम है मेरा भी टाइम आएगा सब्र कर ले बेटा वक्त सबकुछ बताएगा

ऐश की ज़िन्दगी जीते हैं हम किसी का खौफ नहीं रखते।

सुन पगली तेरे zevar से, कीमती मेरे Tewar है.

मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।

 हम तुम्हारी चालाकी भी जानते है और औकात भी

हम ज़माने का कभी ख्याल नहीं करते, जहां जमीर ना माने वहां सलाम नहीं करते।

तू अपनी गली का कुत्ता और मैं शेर हूँ

बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर

दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।

शिकार करना छोड़ा है, भूला नहीं।

जो बोलना है मुँह पर बोलो, ये स्टेटस स्टेटस क्या खेलते हो।

संघर्ष है तो ज़िन्दगी है,

मेरा Attitude उनके लिए है जिन्हें तमीज समझ नहीं आती।

जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगती है

सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो

एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी …. ठोकरें , ज़हर थोड़े है जो खा कर मर जाऊंगा

जिंदगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर

1 Line Royal Attitude Status In Hindi

Appne to suna hi hoga ek royal attitute ke bare me jo Royal hote hai vo Apna Royal Status lagate hai.

अचानक फेस पर पिंपल निकल आए तो समझ लेना कोई फंक्शन आने वाला है

लोग डरते हैं मुझ से, सच जो कहता हूँ।

अजनबी से बात मत करो.. लेकिन शादी करलो!!

प्यार भी कोई करने की चीज है? करना है तो मेरी तारीफ करो।

 मेरा फ़ोन भी स्टेटस डालने से पहले मेरी औकात देखता है

जो तेरा नशा था, वो अब उतर गया।

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है

जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं.. तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए

गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे

बातें करो हमसे, तुम्हारी चुप्पी मेरी जान लेती है

किडनी दे दूंगा पर दिल कभी नहीं

दुश्मन‬ हो कितने भी ‎पापी‬ ◎◎उसके लिए सिर्फ हम ‪अकेले‬ ही ‪काफी‬…

जो गर्मियों में भी न नहाए, वो मेरा पक्का दोस्त

पसंद नहीं वो काम हमें जो किरदार के खिलाफ हैं, रंग चाहे पक्के हैं पर दिल पूरे साफ़ हैं।

पैसा कमाओ.. सब इज़्ज़त करेंगे

हम ट्रैफिक और प्यार में फसते नहीं!

प्यार तो अमर है और अमर ही रहेगा, मरेगा तो करने वाला।

बन्दे का attitude cool होना चाहिए hot तो radio mirchi भी है

क्या मज़ा जीने में … जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..

मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।

मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर, ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।

बदल गए है हम क्योंकि बात अब औकात तक आ पहुंची है।

 तेरा टाइम है मेरा भी टाइम आएगा सब्र कर ले बेटा वक्त सबकुछ बताएगा

1 Line Attitude Status For Whatsapp

Aksar ham 1 Line Attitude Status For Whatsapp google me search karte hai ek apna attitute status dikhane k liye.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.

जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.

माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत
हम भी शिकारी हैं, ठोंक देंगे !

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो
हमारा आने दो उड़ा देंगे

न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.

जो हमसे जलते हैं उन्हें जलाकर राख कर देंगे,
तुम रंग बदलते हो हम इतिहास बदल देंगे।

रॉयल स्टेटस इन हिंदी

एटीट्यूड स्टेटस का खजाना आज देखेंगे और स्टेटस के माध्यम से दूसरे लोगों तक पहुंचेंगे रॉयल स्टेटस इन हिंदी।

मुझे कमजोर ना समझना,

मै सोच समझकर शांत बैठा हूं।

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव.

सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.

शुक्र कर पगली मैं तेरे
अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता
वरना पता नही हर‪ गली मे‪ मेरे कितने‪ ससुराल होते.

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.

हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे हैं,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे हैं।

whatsapp about lines in hindi attitude

Attitude whatsapp about lines shayari in hindi me payen.

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.

Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.

मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

हम इस तरह हारेंगे कि
तुम जीत कर पछताओगे

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.

जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं

ज़िन्दगी से हम अपनी
कुछ उद्धार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िन्दगी देकर.

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.

बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..

खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है।

एक वो ‪ पगली हैं जो मुझे समजती नहीं.
और यहाँ जमाना मेरे ‪स्टेटस को
देख के दीवाना हुआ जा रहा है.

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं.. जनाब

रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए,
हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं !

दुनिया की भीड़ हो तुम्हें मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude

अक्सर आप देखते हैं व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से आपको सुविचार एवं वन लाइन शायरी स्टेटस इन हिंदी में आपको देखने को मिलते होंगे उसी से मिलते जुलते हमने 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude मिलाए हैं आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगे।

सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.

इज्ज़त और लट्ठ दोनो तैयार रखो
जो जिसके लायक हो दे दिया करो।

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.

अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा ।।

मत कर परवाह उनकी जो देते हैं तुझे ताना,
उनके भी सर झुकेंगे जब आएगा तेरा जमाना।

लोग ‪‍पूछते‬ हैं
इतने ‪गम‬ में भी ‪खुश‬ क्युँ हो..?
मैने कहा ‪दुनिया‬ साथ ‪‎दे‬ न दे
मेरे दोस्त‬ तो ‪साथ‬ हैं.

दिल बड़ा होना चाहिए
बातें तो सब बड़ी ही करते हैं.

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.

खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के काबिल नही.

दोगले लोग मतलबी यार
मुंह पे आप पीठ पीछे सांप

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.

चाहने वालों की दुआ
और जलने वालों का शुक्रिया

हम जैसे लोग कीमत से नही
किस्मत से मिला करते हैं।

सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती.

आप वकील बदलते रहना
हम जज खरीद लेंगे.

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..

वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.

फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है।।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ 🤔कर सके,
हम लड़ रहे है ताकि खुद पर नाज़ कर सके !!

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.

शौक पूरे करो जिंदगी तो,
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं..!

हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं

लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.

सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.

एटीट्यूड स्टेटस हिंदी

2 line status in hindi kya aapne kabhi एटीट्यूड स्टेटस हिंदी me kisi ko wish kiya hai aur nahi kiya to abhi kare.

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.

मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ
जो जैसा है,
उसे उसी की भाषा में समझाओ!

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.

अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.

शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.

जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही.️
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही !!

दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं,
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं!

बहोत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई ऊँगली ना करे

मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.

हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.

तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं.

सुन पगली
तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.

भीख माँगने से अच्छा है
अपना हक़ छीन लो !

अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ
शायद इसीलिए मै लोगों को
गलत लगता हूँ।

जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.

एटीट्यूड इन हिंदी शायरी

Aap Attitute in hindi shayari (एटीट्यूड इन हिंदी शायरी) yaha se copy kare aur dosto tak pahuchayen.

परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गों के सर पे भी ताज होता है.!!

प्यार तो दूर की बात है किसी का
साथ भी नही चाहिए अब.

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.

काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।

मुझे औकात सबकी पता है
आप भौंक के मत बताओ !

मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो,
अरे मैं इतना भी बुरा नही जितना तुम सोचते हो.!

थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारा मै नाम भी.

Attitute One line status in hindi

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !

वो जो नफरत होती है ना उसके भी
लायक नही हैं कुछ लोग.

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.

तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.

अगर प्यार से कोई फूंक मारे बुझ जायेगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गए मुझे बुझाने में !

आप अच्छे हैं अच्छे से रहना
हम बुरे हैं हमसे दूर ही रहना।

डूब‍️ जाए आसानी से मैं वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे _बस की नहीं !!

परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी.

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.

शांत हम समन्दर जैसे, गुस्सा हमारा सुनामी है
इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है।

हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.

लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करे
मैं भी हर शख्स को
मोहब्बत के काबिल नहीं समझता.

भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.

बेशक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन
अब चाल हमारी होगी।

Attitude उन्हें दिखाता हूँ
जिन्हे तमीज समझ नहीं आती

हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है..!!

रंग तूने दिखाया
औकात हम दिखाएंगे.

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है.

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

अकेले हैं कोई गम नही
जहां इज्जत नही वहां हम नही

खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।

मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

Best status line in Hindi

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

जहां तुम्हारी पहचान है वहां
हमारा नाम ही काफी है।

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !

इंसानियत‬ तो हमने ‎ब्लड बैंक से ‪सीखी‬ हैं ‪साहब‬,
जहां बोतलों‬ पर ‪मजहब‬ नहीं ‎लिखा जाता.

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं
सुन लो दुनिया वालों ham इनके भी बाप लगते है।।

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !

ये आवाज नही शेर 🦁 कि दहाड़ है
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है…

गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज़ है
बेटा आकर देख ले.. कौन किसका बाप है

जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं.

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.

खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.

खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं.

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम

1 line attitude status hindi

aaj 1 line attitude status hindi padh kar aapko mazza hi aa jayega

इतना Attitude मत दिखा पगली
जिस पावडर से तू मेकअप करती है
उससे हम कैरम खेला करते हैं !

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

ये मत सोचना की भूल गया होगा
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है.

तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से.

जो था वो रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !

कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे !

अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.

WhatsApp about line in Hindi attitude

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

तुम कर लो जो करना है
हमें कौनसा सुधरना है.

याद रखना मिलने को
तरसा दूंगा.

मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,
मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,
तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.

तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर

One line shayari in hindi

मुझे आशा है कि आपको यह “1 line shayari in hindi attitude” पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। हमें कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको कौन सा स्टेटस बहुत पसंद आया। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

FAQs: वन लाइन स्टेटस

बेस्ट लाइन क्या है?

बेस्ट लाइन – बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर

व्हाट्सएप अबाउट लाइन में क्या लिखें?

वैसे तो आपको अपने बारे में लिखना होता है, जैसे की आप busy है या at work शायरी लिखना भी पसंद करते है। example:“बन्दे का attitude cool होना चाहिए hot तो radio mirchi भी है

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Ladki Patane Ki Shayari - Sab Wishes

    […] Attitute शायरी […]

    Reply