one line shayari in hindi - Sab Wishes

Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

One line shayari in hindi

By admin • Last Updated
One line shayari in hindi

हमें यह जानकर अच्छा लगेगा कि आपकी भावनाएँ क्या हैं, one line shayari in hindi इसलिए अपनी शायरी हमारे साथ साझा करें! थोड़ी सी खुशी बांटने से बहुत कुछ हो सकता है। इन एक लाइन शायरी के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।

जब हमारे दिल की बात बहुत की कम शब्दों में बया हो सके तब ज्यादा अल्फाज क्यों जाए करे? अगर आप चाहते हैं के आपको वन लाइन में अपने दिल का हाल बया हो जाए तो आपको ये 1 लाइन शायरी को वंशिका इनकी खुशनुमा आवाज में जरूर सुन्ना चाहिए और अपने साथियों के साथ शेयर भी करना चाहिए।

Best one line shayari in hindi

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है..!!

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना

हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया है फीकी।

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै

“मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी..”

One line shayari in hindi

कुछ इस तरह से नाराज हैं वो हमसे, जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया हो..!!

जब तक सांसे है हम तेरे साथ रहेंगे

उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना, उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को , जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों, उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार

मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी

1 लाइन शायरी Love

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें, कि बारिश भी हो , यार भी हो और पास भी हो

तेरी आदत लगने से पहले सब सही था!

एक शक जो अपना सा इगा था वो भी किसी या का हो गया

ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना

न फासला है, न रास्ता है वो शख्स मुझी मे बसता है

तुम होते कौन हो मुझसे बिछड़ने वाले

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो

One line shayari in hindi
One line shayari in hindi

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से

बेशक लड़ाई किया करो, नाराज रहा करो.. जिंदगी है,
इसका भरोसा नहीं, बस साथ रहा करो

अगर प्यार करती हो तो आ सामने, यूँ छिप-छिप कर Status पढने का मतलब क्या है

कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है, मुझे सताने के तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।

कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।

gulzar one line shayari in hindi

पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है

एक लाइन शायरी attitude

पूरी तरह बदल जाऊँ इतना मजबूर भी न कर।

दिल तो मेरा है लेकिन धड़कता तुम्हारे लिए है।

चमचों से उस्ताद और चिड़िया से बाज़ कभी नहीं डरते।

जहाँ जुड़े हैं कोई दिखावा नहीं, जहाँ से टूटे हैं कोई पछतावा नहीं।

हम उनके लिए ख़ास हैं जो हम पर विश्वास रखते हैं।

पसंद नहीं वो काम जो किरदार के खिलाफ हैं, रंग के चाहे पक्के हैं लेकिन दिल क पूरे साफ़ हैं।

कोरोना से बचना है तो हाथ साफ़ रखो, दिल मैले भी चल जाएंगे।

बुरा तो हर कोई है दुनिया में, फ़रिश्ते न हम हैं न तुम हो।

best one line shayari in hindi
best one line shayari in hindi

क्या है आँखों से बहते पानी का स्वाद, पता लगा तेरे जाने के बाद।

जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं, हमने उन्हें कभी कुछ समझा ही नहीं।

वक़्त ही बदला है, तौर तरीके अब भी पहले वाले हैं।

खुदा से मांगी थी ख़ुशी, तुम मिल गई।

तेरे पीछे ये जिंदगी सर्कस हो गई।

समय अच्छा जरूर आता है मगर समय आने पर।

ज़िन्दगी में तजुर्बे उम्र से नहीं, हालातों से आते हैं।

काश मैं बेवफा होती तो मेरा ये हाल न होता।

Best one line shayari

जब मिल कर बैठेंगे तो बातें बहुत करनी हैं, कुछ मेरे रोने की, कुछ तेरे अलग होने की।

मंज़िल तो मौत है, सफर का मज़ा लो।

अकड़ में नहीं किरदार में रहते हैं, पीठ पीछे नहीं सीधा मुहं पर कहते हैं।

आग अपने ही लगाते हैं, ज़िन्दगी को भी लाश को भी।

दुनिया के भी अजब दस्तूर हैं, दिल में बसने वाले नज़रों से दूर हैं..

बदलेंगे जरूर, थोड़ा खुद को थोड़ा समय को।

काश तू मुझे मिली ही न होती।

1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi

दुश्मन भी खुद्दारों के बनते हैं, दोगले इंसानों के तो सभी दोस्त हैं।

की थी मोहब्बत, तमाशा बन गया।

नीयत अपनी साफ़ रखते हैं, याद अपनी औकात रखते हैं।

काश तुझपे यकीन ही न किया होता।

One line suvichar -एक लाइन का सुविचार

चेहरों को बेनक़ाब करने में , ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया

वो याद नहीं आती अब … मसरुफ़ रहता हूँ खुद की दौलत में …

ये पता नहीं था हमको कि कभी चाहने लगेंगे तुमको।

One line suvichar

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई , ना हम है किसी के ना हमारा है कोई .. !

दुनिया एसी ही रीत है यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है

न कोई शौक था न कोई चाहत थी पर जब तुझसे मिला तो दोनों पूरे हो गए

short one line suvichar in hindi
short one line suvichar in hindi

एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!

एक लाइन शायरी Love

बस खामोश हूं मगर कुछ भूला नहीं हू

मुझे मुर्दा समझकर रोले , अब अगर मै ज़िंदह हूँ , तो तेरे लिए नहीं हूँ ।

लगता है इस बादल का भी दिल टूटा है , बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहा है

एक लाइन शायरी Love
एक लाइन शायरी Love

फिर इश्क का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे, मयखाने से कह दो दरवाजा खुला रखे

जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.

1 लाइन का सुविचार

मेरे लिए हर खुशी का मतलब आपके साथ होना है..!

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

सुनो…तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।

1 लाइन का सुविचार
1 लाइन का सुविचार

लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ , हम तो पूरे बर्बाद हुए ।

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम, खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते

होश ख्याल कहाँ रहता है हमें सब पर तो तुमने कब्ज़ा कर रखा है

कभी कभी किसी की खुशी के लिए ही, उन्हें छोड़ना पड़ता है

मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में, पर वो सब से अलग थी, जो किस्मत में नहीं थी.

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

ek line suvichar
ek line suvichar

काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

एक लाइन का स्टेटस

बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ..!!

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ

जख्म कहाँ-कहाँ से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू तो यह बता सफर कितना बाकी

चाय-सा इश्क किया है तुमसे, सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं.

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!

“जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे. ओ पागल,
अपनी ज़िंदगी जी लेना, वैसे प्यार अच्छा करते हो”

birthday wishes for sister

birthday wishes for younger in hindi

Motivational quotes in hindi

birthday wishes for brother

love shayari in hindi

two line love shayari in hindi

Recommended For You

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.